मशहूर शायर राहत इंदौरी भी हो गए सोशल मीडिया पर ट्रोल

 

 

मशहूर शायर राहत इंदौरी ने परेशान होकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके मंत्री से मदद क्या मांग ली , सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे । दरअसल , आजकल रमजान का महीना चल रहा है और ऐसे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में बिजली को लेकर बुरा हाल है । बिजली कटौती से परेशान राहत इंदौरी साहब का दर्द ट्विटर पर छलक पड़ा। उन्होने ट्वीट किया – आजकल बिजली जाना आम हो गया है, आज भी पिछले तीन घंटों से बिजली नहीं है… गर्मी है, रमजान भी हैं… मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में भी कोई फोन नहीं उठा रहा है। कुछ मदद करें। उन्होंने अपने दर्द को बयां करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके उनके बिजली मंत्री प्रियव्रत सिंह को टैग करते हुए मदद मांगी । मदद मिल पाई या नहीं , इसके बारे में तो कोई जानकारी सामने नहीं आई लेकिन इसके बाद राहत साहब सोशल मीडिया पर ट्रोल जरूर होने लगे ।

 

कोई उन्हे यह बताता नजर आया कि योगी राज में तो 24 घंटे बिजली आ रही है । तो कोई उनके ही अंदाज में शेर कहते हुए कटाक्ष करते दिखा , जरा बानगी देखिए – प्रदेश में बहुत अंधकार है क्या , कुछ पता तो करो वहां कांग्रेस की सरकार है क्या । किसी ने कहा नोटा भारी पड़ रहा है एमपी वालों को तो कोई सेक्युलर सरकार के नाम पर इस कटौती को बर्दास्त करने की सलाह देता नजर आया। एक ने तो हद ही कर दी , बिजली कटौती के नाम पर मोदी भगाओ – लोकतंत्र बचाओं के नारे का मखौल ही उड़ाने लगा। इस बिजली कटौती के कारण का तो पता नहीं लेकिन राज्य की कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए राहत साहब ने जनता का दर्द तो बयां कर ही दिया लेकिन क्या सरकार पर इसका कोई असर पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें :  एयरटेल वाले सरजी, कुछ तो कीजिए !