एसबीआई ने जमाओं की ब्याज दर 0.75% बढ़ाई

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक -एसबीआई ने विभिन्न अवधि की मियादी जमाओं की ब्याज दरों में 0.75 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर अपने ग्राहकों को होली का बड़ा तोहफा दिया है। नई ब्याज दरें बुधवार से ही प्रभावी हो गई।

बैंक ने 7 से 45 दिन की अवधि की जमा की ब्याज दर को 5.25 से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दी। 180 से 210 दिन की अवधि की जमा पर 6.25 फीसदी की बजाय अब 6.35 फीसदी ब्याज मिलेगा। 211 दिन से एक साल से कम की अवधि के लिए 6.25 की बजाय 6.40 फीसदी तथा एक साल की अवधि के लिए 6.25 की बजाय 6.40 फीसदी ब्याज मिलेगा।

बैंक ने  सीनियर सिटीजन के लिए भी डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है। सीनियर सिटीजन को अब 7 से 45 दिन के डिपॉजिट पर 5.25 फीसदी के बदले 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसी तरह, 180 दिन से 210 दिन के डिपॉजिट पर एसबीआई ने ब्‍याज 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 6.85 फीसदी कर दिया है।

इसे भी पढ़ें :  सोमा रॉय बर्मन ने नए लेखा महानियंत्रक के रूप में संभाला कार्यभार