लखनऊ में देशभर से पहुंच गए हैं 8000 युवा

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर लखनऊ में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के साथ -साथ देश के सभी राज्यों से 8000 युवा शामिल हो रहे हैं.

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर 12 जनवरी से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय युवा महोत्सव -2020 का आयोजन किया जा रहा है. 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महोत्सव का उद्घाटन करने जा रहे हैं.

नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.इस बार के युवा महोत्सव में देश के सभी राज्यों के 8000 के लगभग युवा शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं.

लखनऊ में कार्यक्रम के आयोजित होने की वजह से प्रदेश के तमाम जिलों से भी युवा बड़ी तादाद में इसमें शामिल होने के लिए लखनऊ आये हैं.

इस आयोजन में नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के युवा शामिल हैं.

युवा महोत्सव में संवाद कार्यक्रम के अलावा संस्कृति संध्या का आयोजन भी किया जाएगा. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लोग देश भर के व्यंजनों का लुत्फ उठाने के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद ले पाएंगे. यह युवा महोत्सव 16 जनवरी तक चलेगा.

आयोजन की थीम ‘फिट यूथ फिट इंडिया निर्धारित की गयी है. जिसमें शामिल होने वाले युवाओं को प्रतियोगिता जीतने पर पुरस्कार राशि, स्मृति चिह्न और प्रमाण देकर सम्मानित किया जायेगा .

16 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस महोत्सव का समापन करेंगी .

इसे भी पढ़ें :  Yes Bank के ग्राहकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित-मोदी सरकार ने दिलाया भरोसा