शाहरुख खान का धर्म क्या है ?

नागरिकता कानून और लगातार उठाये जा रहे हिंदू-मुसलमान के नारों के बीच एक बार फिर मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने धर्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इससे पहले भी शाहरुख सहिष्णुता और डर को लेकर दिए गए अपने बयान की वजह से काफी विवादों में रह चुके हैं.

इस बार शाहरुख खान ने अपने , अपनी पत्नी गौरी खान और अपने बच्चों के धर्म को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह बयान तेज़ी से वायरल हो रहा है.

शाहरुख खान ने कहा ,

” मेरी पत्नी हिंदू है और मैं मुसलमान हूं और मेरे बच्चे हिंदुस्तान हैं. कई बार स्कूल में एक फॉर्म भरना पड़ता है , जिसमें धर्म मेंशन करना होता है. एक बार जब मेरी बेटी छोटी थी तो उसने मुझसे पूछा कि पापा हम कौन से धर्म के हैं तो मैंने उस फॉर्म में यही लिखा कि हम इंडियन हैं. फिर तो धर्म की कोई बात नहीं आती “

डांस रियलिटी शो डांस प्लस 5 के शो में पहुंचे शाहरुख ने धर्म के बारे में खुलकर बात की . सोशल मीडिया पर शाहरुख का यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. लोगों को उनका यह जवाब पसंद आ रहा है.

शाहरुख खान के घर पर ईद , दीवाली , गणेश चतुर्थी सहित तमाम त्योहार धूमधाम से मनाए जाते हैं और खुद शाहरुख इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें :  विद्यालयी शिक्षा में सुधार - विद्यार्थियों को कैसे बनाएं आत्मनिर्भर ?