विदेशी दुल्हन ,फाइव स्टार होटल, शादी और राष्ट्रपति कोविंद

यह कहानी जरा हटकर है लेकिन यह कहानी फिल्मी भी नहीं है तो फिर कैसी है ये कहानी ..आप खुद ही पढिये..

इस स्टोरी को हम एक अलग ढंग से आपको बताते हैं. यह कहानी एक विदेशी महिला एश्ले से जुड़ी है. एश्ले जो दुल्हन बनने वाली थी. सब कुछ तय था , शादी के लिए तारीख भी , दूल्हा भी और वेन्यू भी. 

 

शादी का वेन्यू भी शानदार था . फाइव स्टार होटल . केरल के कोच्चि के पांच सितारा होटल ताज विवांता में विदेशी दुल्हन की शादी होनी थी . शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल ही रही थी कि अचानक होटल वालो ने शादी के लिए जगह देने से मना कर दिया. होटल के अधिकारियों ने एश्ले को शादी का वेन्यू कहीं और शिफ्ट करने की सलाह दे डाली . कारण भी दिलचस्प था . भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.

 

दरअसल, विदेशी दुल्हन की शादी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा एक ही दिन होने की वजह से सुरक्षा अधिकारियों ने दुल्हन के परिवारवालों से अनुरोध किया कि वह अपना वेन्यू कहीं और शिफ्ट कर लें. लेकिन सारी तैयारियां हो चुकी थी और इतने कम समय में शादी का वेन्यू शिफ्ट करना दुल्हन के परिवार के लिए संभव नहीं था.

ऐसे में परेशान एश्ले ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और राष्ट्रपति कार्यालय को ट्विटर पर टैग करते हुए अपनी व्यथा सुनाई , मदद की गुहार भी लगाई.

विदेशी दुल्हन एश्ले ने राष्ट्रपति कार्यालय को टैग करते हुए लिखा कि सुरक्षा अधिकारियों ने 48 घंटे पहले हमें अपना मैरिज वेन्यू बदलने के लिए कहा . यह हमारे से आसान नहीं है .

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से गुहार लगाते एश्ले के 2 ट्वीट

एश्ले के ट्वीट करते ही राष्ट्रपति की तरफ से जवाब भी आ गया जिसमें उन्होंने एश्ले को आश्वासन दिया कि उनके ठहरने की वजह से एश्ले की शादी में कोई व्यवधान नहीं होगा .राष्ट्रपति कार्यालय ने सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रपति के होटल में ठहरने के दौरान उसी होटल में हो रही विदेशी दुल्हन की शादी किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होनी चाहिए. इसके बाद एश्ले ने राष्ट्रपति का आभार जताते हुए फिर से ट्वीट किया.

इसे भी पढ़ें :  नंगे पांव पद्मश्री लेने राष्ट्रपति भवन पहुंची वृक्ष माता के आशीर्वाद से गदगद हुए राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति कोविंद का आभार जताते हुए एश्ले का ट्वीट

होटल की तरफ से भी राष्ट्रपति कोविंद को धन्यवाद देते हुए एश्ले को ट्वीट कर शादी की बधाई दी गई. 

आपको बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद लक्षद्वीप दौरे पर हैं .लक्षद्वीप दौर पर जाने से पहले सोमवार की रात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोच्चि के पांच सितारा होटल ताज विवांता में गुजारी और फिर मंगलवार सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे वह लक्षद्वीप के लिए रवाना हो गए.

राष्ट्रपति के इस व्यवहार पर हमें गर्व है . हर भारतीय को उन पर गर्व करना चाहिए . आपको सलाम है राष्ट्रपति जी.

शादी की बहुत-बहुत बधाई , एश्ले.