वर्दी वाला दुल्हा देखा क्या ? – यूपी पुलिस की अनोखी कहानी

इंस्पेक्टर तुलसीराम पांडेय को दूल्हा बना कर बग्घी पर बैठाया गया, शानदार बैंड मंगाया गया, क्षेत्र की जनता बाराती बनी ओर पूरे क्षेत्र में बारात घुमाई गई।

बेदर्द खाकी , ज़ालिम पुलिस की करतूत , पुलिस की गुंडागर्दी , पुलिस का नाम आते ही ज़हन में कुछ इसी तरह के सवाल उठते है लेकिन अब जो कहानी हम आपको बताएंगे , उसे पढ़ कर यकीनन आप चौक जाएंगे । हो सकता है कि पुलिस को लेकर आपके विचार भी बदल जाए क्योंकि आज भी पुलिस विभाग में तमाम ऐसे कई पुलिसकर्मी है जो पुलिस की वास्तविक भावना को जिंदा रखे हुए है।

ऐसे ही एक पुलिसकर्मी का किस्सा कानपुर देहात में देखने को मिला जब थानाध्यक्ष का ट्रांसफर होने के बाद लोगों ने दूल्हा बना कर पूरे बैंड-बाजे के साथ बारात निकाल कर उन्हे विदाई दी । यह वाक्या है कानपुर देहात ज़िले के मंगलपुर थाना क्षेत्र का जहां मंगलपुर थानाध्यक्ष तुलसीराम पांडेय का ट्रांसफर रसूलाबाद कोतवाली हो गया। विदाई तो होनी ही थी लेकिन लोगों ने इस विदाई को इतना यादगार बना दिया कि थानेदार साहब शायद ही इसे कभी भूल पाए।

इंस्पेक्टर तुलसीराम पांडेय को दूल्हा बना कर बग्घी पर बैठाया गया, शानदार बैंड मंगाया गया, क्षेत्र की जनता बाराती बनी ओर पूरे क्षेत्र में बारात घुमाई गई। फूलों की वर्षा के साथ बैंड-बाजे की धुन पर डांस करते हुए लोग । ये तस्वीरे बताने के लिए काफी है कि अगर जनता पुलिस को भला बुरा कहती है तो अच्छे ईमानदार छवि वाले अफसरों को चाहती भी बहुत है इंस्पेक्टर तुलसीराम पांडेय की तरह अगर पुलिसकर्मी अच्छे ढंग से काम करे , अच्छा बर्ताव करे तो जनता के मन में बसी पुलिस की छवि सुधरते देर नहीं लगेगी।

फिलहाल तो हम भी यहीं कहेंगे तुलसीराम पांडेय जी , आप जहां भी जाए इसी तरह से काम करते रहे और जनता का प्यार-आशीर्वाद हासिल करते रहे ।

इसे भी पढ़ें :  सभी विधायकों का होगा कोरोना टेस्ट- सेहत की फिक्र या सरकार की चिंता ?