नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में फहराया गया तिरंगा- मोहन भागवत ने दी सलामी

देश की आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर देश भर में मनाए जा रहे ‘ हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत शनिवार को नागपुर के महाल स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पर भी तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत और संघ के अन्य नेताओं ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी भी दी।

 

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव निमित्त हर घर तिरंगा उपक्रम के तहत शनिवार सुबह नागपुर महाल स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय पर विधिवत ध्वजारोहण किया गया।  इस अवसर पर सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ,मोहित शाखा के स्वयंसेवक तथा सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।

इससे पहले स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव निमित ‘हर घर तिरंगा’ उपक्रम को लेकर नागपुर की जिलाधिकारी श्रीमती आर विमला ने सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट किया । इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उन्हे स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव निमित्त स्मृति चिन्ह भी दिए । इस अवसर पर राम हरकरे ( प्रांत संघचालक),  राजेश लोया (महानगर संघचालक),  जयप्रकाश गुप्ता , रविंद्र बोकारे सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

‘ हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील और अभियान को अपना पुरजोर समर्थन देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संघ के प्रमुख मोहन भागवत एवं संघ के अन्य पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया की अपनी-अपनी डीपी पर भी तिरंगे की तस्वीर लगा ली है।

Positive Khabar भी देशवासियों से अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील करता है।

इसे भी पढ़ें :  अमित शाह ने दिया चन्द्रबाबू नायडू को करारा जवाब - पत्र लिखकर की तीखी आचोलना