बिहार में अब तेज़ रफ़्तार तेजस्वी सरकार-लालू यादव के बड़े बेटे तेज़ प्रताप का नया अभियान

लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों के बीच मतभेद और विवाद की तमाम खबरों को धत्ता बताते हुए , झूठा साबित करते हुए बड़े भाई ने छोटे भाई को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए बिहार में नया अभियान चलाने का अभियान शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज़ प्रताप यादव ने पटना में अपने आवास पर छोटे भाई को मुख्यमंत्री बनाने के अभियान का ऐलान करते हुए पोस्टर भी जारी किया। पोस्टर पर नारा लिखा है – तेज़ रफ़्तार तेजस्वी सरकार।

पोस्टर जारी करते समय राज्य भर से आये कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेज़ प्रताप यादव ने कहा कि वह पार्टी के साथ मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं । मिशन 2020 के लिए हम तैयार हैं और हमारा लक्ष्य है बिहार में गरीबों की सरकार बनाना। तेज प्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी असली मुद्दों को उठाएगी। पोस्टर के तस्वीरों और नारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि LP ब्रिगेड यानि लालू प्रसाद यादव ब्रिगेड जनता के हक से जुड़े जरूरी मुद्दों को उठाएगी।

वीडियो स्टोरी देखने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें

अपने सरकारी आवास पर पोस्टर को जारी करते हुए तेज प्रताप ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के रण में उनके छोटे भाई अकेले नहीं होंगे बल्कि वो खुद हर जिले , हर गांव और छोटी इकाईयों में लोगों से मिलेंगे , रैलियां करेंगे और अभियान चलाएंगे।

बिहार में इस साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होने हैं और लालू प्रसाद यादव जेल में है। ऐसे में दोनों भाई के साथ आने से निश्चित तौर पर लालू यादव और राबड़ी देवी दोनों ही बहुत खुश होंगे। बिहार में नीतीश सरकार में मंत्री रहने के दौरान और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी तेज़ प्रताप के कई बार अपने छोटे भाई तेजस्वी से नाराजगी की खबरें आती रहती थी । दोनों भाइयों की आपसी खींचतान का नुकसान RJD पार्टी और यादव परिवार दोनों को ही उठाना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें :  कोरोना संक्रमण- जहां हैं वहीं पर सुरक्षित रहिए, अभी गांव जाने की हड़बड़ी क्यों है ?

ऐसे में बड़े भाई के इस अभियान से निश्चित तौर पर RJD पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ-साथ यादव परिवार को भी बड़ी राहत मिली है लेकिन यह सब जानते हैं कि नीतीश कुमार-भाजपा गठबंधन को राज्य की सत्ता से बाहर करने के लिए एक बेहतर रणनीति और गठबंधन के साथ दोनों भाईयों तेज़ प्रताप और तेजस्वी यादव को चुनावी मैदान में जाना पड़ेगा।