अयोध्या-राम मंदिर ट्रस्ट ने पीएम मोदी को दिया अयोध्या आने का निमंत्रण

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और ट्रस्ट के महासचिव विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता चंपत राय ने ट्रस्ट के अन्य सदस्यों के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण दिया।

महंत नृत्य गोपाल दास , चंपत राय , ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने अन्य सदस्यों के साथ पीएम आवास ( 7 , लोक कल्याण मार्ग ) पर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण दिया।

 

आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली में ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक हुई थी जिसमें सरकार द्वारा गठित ट्रस्ट में खाली छोड़े गए सदस्यों का चयन किया गया था। आज की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रस्ट की पहली बैठक की भी जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री मोदी को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया ।

बताया जा रहा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अगली बैठक अयोध्या में होगी , जिसमें राम मंदिर निर्माण की तारीखों को लेकर फैसला किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आज की मुलाकात में ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूमि पूजन और शिलान्यास के लिए ही अयोध्या आने का निमंत्रण दिया है। हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान तारीख तय होने के बाद ही किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  जीत के बाद महामहिम रामनाथ कोविंद का बयान