फिर से बोला RBI – सभी सिक्के वैध मुद्रा हैं

आरबीआई ने लोगों की आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि सभी सिक्के वैध मुद्रा है और विभिन्न स्वरूपों में जारी हुए सिक्कों को स्वीकार करना जारी रखें।

आजकल लोगों को आमतौर पर इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है जब वो सिक्कें के रूप में किसी को भुगतान करते हैं तो पैसा लेने वाला इस सिक्के को नकली बताकर लेने से इंकार कर देता है। आपको बता दें कि 10 और एक के सिक्कों के लिए अकसर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो 1 और 10 के सिक्कों के लिए मारपीट तक की नौबत आ जाती है।

इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक लगातार बयान जारी करता रहता है । एक बार फिर से भारतीय रिजर्व बैंक – RBI ने बयान जारी कर कहा है कि समय-समय पर आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व के थीम पर विभिन्न तरह के सिक्के जारी किए जाते हैं। साथ ही जनता की जरूरतों के हिसाब से भी इन्हें जारी किया जाता है।

आरबीआई ने लोगों की आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि सभी सिक्के वैध मुद्रा है और विभिन्न स्वरूपों में जारी हुए सिक्कों को स्वीकार करना जारी रखें। केंद्रीय बैंक ने बयान जारी कर कहा, ऐसी रिपोर्ट है कि कुछ तबकों में ऐसे सिक्कों को लेकर संदेह है और इसके कारण कुछ व्यापारी दुकानदार और लोग सिक्के स्वीकार नहीं करते। इससे देश के कुछ हिस्सों में सिक्कों के मुक्त उपयोग और चलन बाधित हुआ है। रिजर्व बैंक की लोगों से अपील है कि वह ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और इन सिक्कों को बिना झिझक वैध मुद्रा के रूप में स्वीकार करें।

आरबीआई ने कहा कि सिक्के लंबे समय से और विभिन्न डिजाइन और आकार में चल रहे हैं। सभी तरह के आकार और डिजाइन के सिक्के वैध मुद्रा हैं। देश में इस समय एक, दो, पांच और दस रुपये के सिक्के प्रचलन में हैं।

इसे भी पढ़ें :  खुशखबरी - 16 दिसंबर से 24 घंटे सातों दिन होगा NEFT ट्रांजैक्शन