भारत को मिली बड़ी कामयाबी – DRDO ने किया हवा में मार करने वाली क्विक मिसाइल का सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन-डीआरडीओ ने जमीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा तट से किया गया .

भारत ने रविवार को ओडिशा में चांदीपुर स्थित परीक्षण रेंज से ऑल-वेदर और ऑल-टेरेन क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल -QRSAM का सुबह 11.05 बजे सफल परीक्षण करके एक और उपलब्धि अपने नाम पर दर्ज कर ली है .

इस अत्याधुनिक मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन -DRDO ने भारत की सेना के लिए विकसित किया है. यह सतह से हवा में 30 किलोमीटर तक मार कर सकती है . बताया जा रहा है कि एयर डिफेंस सिस्टम, QRSAM का परीक्षण एक ट्रक-आधारित लॉन्च यूनिट से किया गया.

ऑल-वेदर और ऑल-टेरेन मिसाइल को एक ट्रक पर लगाया जा सकता है और एक कनस्तर में भी रखा जा सकता है. साथ ही यह इलेक्ट्रॉनिक काउंटर सिस्टम से लैस है, जिससे यह एयरक्राफ्ट रडार के जैमर के खिलाफ भी जाकर मार कर सकती है.  QRSAM ठोस-ईंधन प्रणोदक का उपयोग करता है और इसकी रेंज 25-30 किमी है.

आपको बता दें कि QSRAM का पहला परीक्षण 4 जून, 2017 को हुआ था. इसके बाद 26 फरवरी, 2019 को एक ही दिन सफलतापूर्वक दो राउंड के ट्रायल किए गए. दो मिसाइलों का परीक्षण विभिन्न ऊंचाई और स्थितियों के लिए किया गया था.

इसे भी पढ़ें :  न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्वि से किसान को मिलेगा लाभ-भारतीय किसान संघ ने मोदी सरकार के फैसले का किया स्वागत