गोवंश आश्रय स्थल में लापरवाही पर सख्त हुए प्रतापगढ़ के डीएम ने क्या किया?

प्रतापगढ़ , उत्तर प्रदेश। गोवंश आश्रय स्थल में लापरवाही पर सख्त हुए प्रतापगढ़ के DM । सेकेट्ररी को किया निलंबित। ग्रामप्रधान को पद से हटाकर त्रिस्तरीय समिति केे गठन का दिया आदेश। गोवंश आश्रय स्थलों में हुई अव्यवस्था तो नपेंगे स्थानीय अधिकारी।

डी एम मार्कण्डेय शाही ने मीटिंग के दौरान लापरवाह अफसरों पर कसी नकेल।

डी एम मार्कण्डेय शाही की चेतावनी– 

 

फूलपुररामा गोवंश आश्रय में लापरवाही पर ग्राम पंचायत अधिकारी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और शेखपुर चौरास आश्रय स्थल में लापरवाही पर ग्राम विकास अधिकारी सत्यप्रकाश पांडेय को निलंबित करने का आदेश।

पुरबपट्टी के ग्रामप्रधान को हटाकर त्रिस्तरीय कमेटी गठित करने का डी एम ने दिया आदेश।

आश्रय स्थलों की प्रगति स्पष्ट न करने पर सदर और बाबा बेलखरनाथ धाम के बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि।

गोवंश आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं पर डी एम ने अफसरों संग की विकास भवन में मीटिंग।

इसे भी पढ़ें :  बदमाशों ने किया है खुला चैलेंज , किसी भी कीमत पर चाहिए हमलावर बदमाश – एसपी अभिषेक सिंह का फरमान