कश्मीर पर देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी – पाकिस्तान ले रहा है अजीबो-गरीब फैसलें

पढ़िए 8 अगस्त – 1 बजे तक की देश – दुनिया की बड़ी खबरें...खासतौर से कश्मीर को लेकर

— जम्मू –कश्मीर के मसले पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं . माना  जा रहा है कि इस संबोधन में प्रधानमंत्री अनुच्छेद 370 को हटाने और जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के मसले पर जनता के साथ संवाद स्थापित करेंगे .  अपने संबोधन में प्रधानमंत्री जम्मू , कश्मीर और लद्दाख तीनों क्षेत्रों की जनता के साथ-साथ पूरे भारत को संदेश तो देंगे ही साथ ही पाकिस्तान समेत पूरे विश्व को भी यह बताएंगे कि यह नया भारत है. पहले चार बजे का समय था तय लेकिन हो सकता है इसमें बदलाव

— सुप्रीम कोर्ट में 370 का मामला – उच्चतम न्यायालय ने तुरंत सुनवाई से किया इंकार

— कश्मीर के पूर्व महाराजा के बेटे और दिग्गज कांग्रेसी नेता डॉ कर्ण सिंह का बयान – लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाये जाने का किया स्वागत . 35 ए पर उठाए गंभीर सवाल . जम्मू कश्मीर के सभी क्षेत्रों , सभी धर्म के लोगों की भलाई को बताया अपनी इच्छा.

— कश्मीर पर भारत के फैसले से बौखलाए इमरान खान ने किए अजीब फैसले. भारत ने इस पर खेद जताते हुए कहा समझदारी भरा व्यवहार करे पाकिस्तान. राजनयिक संवाद के सामान्य चैनल का बना रहना जरूरी .

— पाकिस्तान के फैसले पर बोले जनरल वी. के.सिंह – पाकिस्तान के फैसले से उसको ही नुकसान होगा , करके देख लेने दो . उनकी जेब पूरी तर फट जाए . उसके बाद हम बात करेंगे.

–कश्मीर में लगातार सामान्य हो रहा है माहौल .

–स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया – सेल के चेयरमेन अनिल कुमार चौधरी पर दिल्ली में हुआ कातिलाना हमला . कल रात दिल्ली में चार अज्ञात लोगों ने किया हमला . दिल्ली पुलिस कर रही है जांच . दो लोगों को पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें :  महिला सांसदों को नाश्ते पर बुलाया पीएम मोदी ने

— बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान की भारत यात्रा . गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात . दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में हुई कई मुद्दों पर चर्चा