Corona Lockdown- जान है तो जहान है से लेकर जान भी जहान भी तक की यात्रा के मायने

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई भारत में एक अहम मुकाम तक पहुंच गई है। शुरूआती दौर में सवाल था -जान है तो जहान है लेकिन अब यह सवाल एक चुनौती बन गया है और भारत इस लड़ाई में हार नहीं सकता । इसलिए अब हम सबको कहना है – जान भी जहान भी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों बातों का जिक्र आज मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वाली बैठक में किया।

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा, “लॉकडाउन की बात करते हुए मैंने कहा था- जान है तो जहान है। जब मैंने राष्ट्र के नाम सन्देश दिया था तो प्रारम्भ में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और Social Distancing का पालन बहुत आवश्यक है। देश के अधिकतर लोगों ने इस बात को समझा और घरों में रहकर अपना दायित्व भी निभाया।”

उन्होंने आगे कहा कि हम सभी ने भी इसी मंत्र पर चलते हुए देशवासियों की जिंदगी बचाने का प्रयास किया और अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है।

पीएम ने आगे कहा , “जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा तो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई औऱ मजबूत होगी। ”

 

इसे भी पढ़ें :  वस्‍तु और सेवा कर (जीएसटी) से सीमेंट के पैकेट, दवाईयों, स्‍मार्ट फोन और सर्जिकल उपकरणों जैसे चिकित्‍सीय उपकरणों सहित कई वस्‍तुओं पर कर बोझ कम होगा