देश में एक लाख करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है 117 टनल का निर्माण – नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ट्वीट किया गया बैनर

देश में बड़े पैमाने पर मजबूत सड़कों का जाल जितनी तेजी से बिछाया जा रहा है , उतनी ही तेजी से टनल का निर्माण भी किया जा रहा है। इनमें से कई टनल तो साल भर ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी के साथ ही सामरिक लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह दावा किया है कि देश में एक लाख करोड़ रुपए की लागत से 117 टनल का निर्माण किया जा रहा है।

नितिन गडकरी ने ट्वीट कर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के विस्तार की जानकारी देते हुए बताया कि देश में एक लाख करोड़ रुपए की लागत से 117 टनल का निर्माण किया जा रहा है।

 

गडकरी ने बताया कि वर्ष 2014 से 2023 तक 14 हजार करोड़ की लागत से 43 किलोमीटर लंबाई की 24 टनल का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 से वर्ष 2027 तक 35 हजार करोड़ रुपये की लागत से 107 किलोमीटर लंबाई के 47 टनल का निर्माण किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  आईआईटी दिल्ली का 51वां दीक्षांत समारोह- पीएम नरेंद्र मोदी होंगे मुख्य अतिथि