मोदी के फोन से पाकिस्तान में दहशत , अब क्या करेंगे इमरान खान ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार को 30 मिनट तक फोन पर हुई बातचीत ने पाकिस्तान को हिला दिया है . पढ़़िये कैसे ..

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच टेलीफोन पर हुई 30 मिनट की बातचीत के बाद से ही पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. मोदी-ट्रंप की बातचीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पसीने छूटे हुए हैं.  मोदी से फोन पर बातचीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने इमरान खान को कश्मीर मामले पर फटकार लगाई .

बताया जा रहा है कि ट्रंप ने इमरान से कहा कि वे खुद कश्मीर को लेकर भड़काऊ बयान देना बंद करें और अपने मंत्रियों को भी ऐसा करने से रोकें.

दरअसल , पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के दौरान नाम लिए बिना कहा कि इलाके के कुछ नेता भड़काऊ बयान देकर माहौल खराब कर रहे हैं .मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की इसी बातचीत के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने फिर से कश्मीर का दुखड़ा रोया . अमेरिका से कश्मीर मुद्दे पर दखल की मांग की . इमरान खान ने राष्ट्रपति ट्रंप से 12 मिनट बातचीत की .

दोनों देशों के प्रधानमंत्री से बात करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया- अपने दो अच्छे दोस्तों के साथ बात की . भारत के पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान .  ट्रेड, रणनीतिक साझेदारी और पाकिस्तान और भारत के लिए सबसे जरूरी कश्मीर में जारी तनाव को कम करने पर बातचीत हुई . एक मुश्किल हालात, लेकिन अच्छी बातचीत .

इसे भी पढ़ें :  पोखरण की धरती से परमाणु नीति पर पर राजनाथ सिंह ने दिया बड़ा बयान