शालीमार गार्डन में मनाई गई स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती

आज दयानंद पार्क आवासीय समिति, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1, गाजियाबाद ने आपसी सहयोग से दयानंद सरस्वती जी की जयंती मनाई। इस अवसर पर महर्षि दयानंद सरस्वती जी के प्रतिमा का भी अनावरण किया गया।  इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी, गाजियाबाद महानगर के अध्यक्ष संजीव शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इनके साथ यहां के सभी स्थानीय पार्षद पप्पू पहलवान,  पवन रेड्डी,  चतर सिंह , सरदार सिंह भाटी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक वतन भी उपस्थित रहे । उन्होंने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिमा लगाना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि प्रतिमा की साफ-सफाई, पूजा-अर्चना ,देख-रेख का भी नियमित ध्यान रखना चाहिए तभी प्रतिमा स्थापना का उद्देश्य पूरा हो पाएगा ।

कार्यक्रम का संचालन यहां के स्थानीय निवासी निर्मल शर्मा ने किया। दयानंद सरस्वती जी के जीवन चरित्र पर बोलते हुए सी़.एस. रवि भूषण ने कहा कि दयानंद सरस्वती जी एक ऐसे व्यक्ति थे जो सिर्फ धार्मिक प्रचार-प्रसार ही नहीं बल्कि सामाजिक, राजनीतिक विचारक एवं सुधारक भी थे। उन्होंने अपने जीवन मे विभिन्न जगह पर भ्रमण करते हुए भारत के हर एक निवासी को एकत्रित कर संगठित करने का कार्य किया, उनका कहना था कि मेरे जीवन का एक स्वप्न है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी लोग एक भाषा अर्थात हिंदी बोले और समझे,   उनका एक ही धर्म हो ,एक ही मंदिर हो, एक ही जलाशय हो और एक ही शमशान हो। दयानंद सरस्वती जी ने समाज के कुकृति और बुराइयों को दूर करने के लिए अतुलनीय प्रयास किया, उनके प्रयास के ही परिणाम है कि बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुरीतियां समाज से समाप्त हुई। उन्होने कहा कि ऐसे महापुरुष समाज में बार-बार नहीं आते इसलिए हमें दयानंद पार्क में आज इनकी प्रतिमा को स्थापित करते हुए गर्व हो रहा है, ऐसा महसूस हो रहा है कि इस प्रतिमा को स्थापित होने एंव इनके अनावरण के बाद यह पार्क, पार्क नहीं एक मंदिर जैसा हो गया है।

इसे भी पढ़ें :  किसानों को खेती व सरकारी नौकरी के साथ-साथ उद्योग-व्यापार-बैंकिंग क्षेत्र में भी आना चाहिए- बीरेन्द्र सिंह

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गाजियाबाद महानगर भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि यहां के स्थानीय निवासियों को किसी भी तरह की समस्याएं हो तो हम उस समस्या को दूर करने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के अन्य सदस्य प्रवीण शर्मा,  सुमित सक्सेना , रतन लाल , मनोज शर्मा , प्रेम सांकला , ऋषि राज , जी पी सिंह , श्याम धवन , अशोक भान,  संजय शर्मा , सीए संजीव बडेरा , देवेंद्र बिष्ट , सुमन झा , जय दीक्षित , राजेश सहित अन्य सैकड़ों लोगों ने उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।