नक्सल और कश्मीर मामलों के एक्सपर्ट अरविंद कुमार बने IB के नए बॉस

अरविंद कुमार को नक्सल और कश्मीर मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है । IB में रहते हुए अरविंद कुमार नक्सली आतंक को कुचलने के लिए कई सफल ऑपरेशन कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें कश्मीर मामलों का भी एक्सपर्ट माना जाता है।

IB के वर्तमान निदेशक राजीव जैन का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है । इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति – एसीसी ने राजीव जैन के स्थान पर 1984 बैच के आईपीएस ऑफिसर अरविंद कुमार ( वर्तमान में विशेष निदेशक – IB के तौर पर कार्यरत ) के IB के नए बॉस के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है । उनकी नियुक्ति पदभार संभालने की तारीख से अथवा अगले आदेश की तारीख से दो वर्ष के लिए होगी। अरविंद कुमार 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के अधिकारी है।

अरविंद कुमार को नक्सल और कश्मीर मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है । IB में रहते हुए अरविंद कुमार नक्सली आतंक को कुचलने के लिए कई सफल ऑपरेशन कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें कश्मीर मामलों का भी एक्सपर्ट माना जाता है क्योंकि उन्हें काउंटर टेररिज्म ऑपरेशंस का अच्छा-खासा अनुभव है। इस वक्त भी वह आईबी में कश्मीर पर स्पेशल डायरेक्टर के तौर पर ही काम कर रहे हैं।

दरअसल , इस साल के अंत तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। कश्मीर में शांति बनाए रखने के साथ-साथ सफलता और शांतिपूर्वक विधानसभा के चुनाव कराना मोदी सरकार के लिए बड़ी चुनौती है, इस लिहाजा से आईबी के नए निदेशक की नियुक्ति को काफी अहम माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें :  K.Sreekant assumes charge of CMD of Power Grid