CDS जनरल विपिन रावत ने की CM त्रिवेंद्र से मुलाकात, जाना सेहत का हाल

भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर , उनका हालचाल जाना।

जनरल रावत ने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य का हालचाल लिया और साथ ही उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए जनरल रावत का आभार व्यक्त किया।

आपको बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम रावत आगे के इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में एडमिट हुए थे। रिपोर्ट नेगेटिव आने और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मुख्यमंत्री ने मंगलवार से अपने दिल्ली स्थित आवास से ही सरकारी कामकाज को निपटाना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें :  भाजपा के ऑपेरशन लोटस को मिली बड़ी कामयाबी - By Santosh Pathak