BSF का 56 वां स्थापना दिवस आज, PM मोदी ने दी बधाई- पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

 

भारतीय सीमाओं की सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी निभाने वाला सीमा सुरक्षा बल – BSF आज अपना 56वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित कई दिग्गजों ने बीएसएफ के जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा के लिए नमन करते हुए 56 वें स्थापना दिवस की बधाई दी।

आपको बता दें कि बीएसएफ की स्थापना एक दिसंबर, 1965 को की गई थी। बीएसएफ पाकिस्तान के साथ लगती अंतर्राष्टीय सीमा और 1971 में बांग्लादेश के अस्तित्व में आने के बाद उसके साथ भी लगती सीमा की निगरानी और रक्षा करता है। इसके साथ ही आतंकवाद और नक्सलवाद के दौर में बीएसएफ के जवानों को कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों समेत कई आंतरिक चुनौतियों से निपटने के लिए भी लगातार तैनात किया जाता रहा है।

 

पीएम मोदी ने किया सैल्यूट- दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्थापना दिवस पर उसे बधाई दी और कहा कि भारत को देश की अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करने वाले इस बल पर गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को उनके समर्पण के लिए सैल्यूट करते हुए ट्वीट किया ,

‘‘बीएसएफ के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर उसके कर्मियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं। बीएसएफ ने एक बहादुर बल के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, जो देश की रक्षा करने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है। बीएसएफ पर भारत को गर्व है।’’

 

इसे भी पढ़ें :  सिलक्यारा सुरंग हादसा- पीएम मोदी ने पांचवी बार सीएम धामी से बात कर बचाव अभियान की प्रगति की जानकारी ली

पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

बीएसएफ पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करता है और यह बल लगातार पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम भी करता आया है। सीमा सुरक्षा बल के 56 वें स्थापना दिवस के मौके पर बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए देशवासियों को आश्वस्त किया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान पाकिस्तान को प्रत्येक हिमाकत का करारा जवाब देंगे। अस्थाना ने आगे अपने संबोधन में कहा कि वो उन सभी बीएसएफ कर्मियों के परिवारों को अपना सम्मान देते हैं, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया।

POSITIVE KHABAR भी BSF के बहादुर जवानों को सलाम करता है, सैल्यूट करता है और 56 वें स्थापना दिवस पर नमन करते हुए बधाई देता है।