हरदोई से आ रही है बड़ी खबर – डाकघर से मिलेगा गंगाजल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से दो पॉजिटिव खबर सामने आ रही है . अब इस जिले के लोग पोस्ट ऑफिस से गंगा जल खरीद सकते हैं और दूसरी अच्छी खबर के लिए नीचे पढ़ते जाइए....

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अब पोस्ट ऑफिस से आप खरीद सकते हैं गंगाजल . यहां के डाकघर ने घर-घर गंगाजल पहुंचाने के लिये नई और अनूठी पहल शुरू कर दी है . अब आप शुद्ध गंगोत्री का गंगाजल यहीं पर अपने नजदीकी पोस्ट आफिस से बहुत कम मूल्य में खरीद सकते है.

ये गंगाजल गंगोत्री से लिया गया है. सिर्फ 30 रुपये खर्च कर इसे खरीदा जा सकता है . आप चाहे तो ऑनलाइन भी आर्डर करके इसे मंगवा सकते हैं .

जिले के डीएम पुलकित खरे ने आज पोस्ट ऑफिस पहुँचकर फीता काटकर किया इस योजना का शुभारंभ किया । इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्ट- ऑफिस अब लोगो की आस्था को नए विश्वास के साथ जोड़ने का काम करेगा। बड़ी बात यह है कि डीएम साहब ने सिर्फ फीता काटकर उद्घाटन ही नहीं किया बल्कि उन्होने और सीडीओ आनन्द कुमार दोनों ने काउंटर से गंगाजल भी खरीदा .

पानी का संकट लगातार गहराता जा रहा है . इसलिए हम जिले की दूसरी अच्छी खबर आपको बता रहे हैं जल संरक्षण अभियान से जुड़ी .

जिले के विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन की ओर से जल शक्ति अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया . कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे कहा कि जब तक जल है, तब तक जीवन है के अन्तर्गत इस कार्यशाला से वैज्ञानिकों आदि से जल बचाने के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार गांवों में गोष्ठी/चैपाल लगाकर पुरूष एवं महिलाओं को जल बचाने के लिए जागरूक करें और बताये कि आने वाले समय में हैण्ड पम्प आदि सब बेकार हो जायेगा और पेयजल की समस्या उत्पन्न होगी इसलिए सभी जितनी आवश्यकता हो उतना ही जल का प्रयोग करें बेकार में जल की बर्बादी न करें . उन्होने कहा कि इसके साथ सभी रोजगार सेवक एवं टीए गांवों में मनरेगा के अन्तर्गत होने वाले कार्यो को चिन्हित करें और मनरेगा में मानव दिवस बढ़ाते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार दें तथा किसानों को भी जागरूक करें कि वह ऐसी फसलों को लगाये जो कम पानी में तैयार हो और अधिक उपज दें.

इसे भी पढ़ें :  CAA – सबसे आगे निकल गए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ

जिलाधिकारी ने कहा कि वैज्ञानिकों के अनुसार वर्ष 2040 तक पृथ्वी पर पीने योग्य जल नहीं बचेगा . इसलिए वर्षा जल की एक-एक बूंद को बचाना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए.