केजरीवाल ने प्रशांत किशोर को दिया दिल्ली में चुनाव जिताने का ठेका

केजरीवाल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि प्रशांत किशोर की राजनीतिक सलाह देने वाली कंपनी इंडियनपैक  ने उनसे हाथ मिला लिया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से जीत हासिल करवाने का ठेका प्रशांत किशोर को दे दिया है. यानि अब चुनावी रणनीति बनाने के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले पीके केजरीवाल को दोबारा से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने की रणनीति बनाएंगे.

अगले वर्ष होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्वयं शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. केजरीवाल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि प्रशांत किशोर की राजनीतिक सलाह देने वाली कंपनी इंडियनपैक  ने उनसे हाथ मिला लिया है.

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा , ‘‘ मुझे यह खबर साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ‘इंडियनपैक’ ने हमारे साथ हाथ मिलाया है. आपका स्वागत है.’’

केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में प्रशांत किशोर की कंपनी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा , “ पंजाब के चुनावी नतीजों के बाद हमने यह माना था कि हमें अब तक के सबसे मजबूत विपक्षी खेमे से भिड़ना पड़ा. हमें आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़कर खुशी हुई  “

आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के समय प्रशांत किशोर कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार थे. वर्तमान में नीतीश कुमार की पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की कंपनी इंडियनपैक अर्थात इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2021 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को जिताने का ठेका दे रखा है ताकि वो लगातार तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बन सकें.

इसे भी पढ़ें :  फेसबुक की दुनिया से सन्तोष द्विवेदी मनुज