कोरोना संकट – आइए हम एक दूसरे की मदद का संकल्प लें

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर और सम्पूर्ण लॉकडाउन की वजह से समाज के एक तबके को खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। ऐसी विपदा के समय में समाजसेवी संस्था वेलमैन फाउंडेशन के द्वारा नोएडा और ग्रेटर नोएडा की विभन्न स्थानों पर जरूरतमंद और निराश्रित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया।

संस्था के सचिव मोo तैयब हुसैन ने बताया की कोरोनावायरस महामारी का रूप ले चुका है। सरकार ने इससे बचाव के लिए कम से कम लोगों से मिलने, भीड़ वाले जगहों में नहीं जाने, घरों में ही रहने का निर्देश दिया है। वेलमैन फाउंडेशन का लोगों से आग्रह है कि सरकार के इन निर्देशों का सख्ती से पालन करें, कोरोनावायरस मुक्त भारत बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने बताया की वेलमैन फाउंडेशन इस आपात स्थिति में समाज के असहाय और जरूरतमंद लोगो के साथ खड़ा है और उन्हें हर संभव मदद के लिए वचनबद्ध है। संस्था की ओर से श्रीमती शिल्पी सिंह तथा मनीष झा ने समाज के लोगो से इस विषम परिस्थिति में जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आने का अपील किया है।

खाद्य सामग्री का वितरण नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में अलग अलग कोरोना वारियर्स टीम द्वारा किया गया। ग्रेटर नोएडा इकाई के प्रतिनिधि मो० इमरान और उनके सहयोगी सम्मानित कार्यकर्ता गण मो० इफ़रान, मो० सलमान, मो० रिज़वान, मनीष सिंह, मो० समीर खान, मो० शोएब खान, पुनीत गोयल आदि सदस्यों ने खाद्य सामग्री वितरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं नोएडा कोरोना वारियर्स टीम का नेतृत्व विनीत प्रजापति कर रहे है और उनका साथ मो० फ़िरोज़ अहमद, राहुल यादव, शिवानंद मिश्रा आदि सक्रिय भूमिका अदा कर रहे है।

इसे भी पढ़ें :  Exclusive-Read Complaint Letter- सोनू सूद के खिलाफ BMC ने पुलिस में की शिकायत

आप सबसे अपील है कि जहां-जहां संभव हो , आप भी लोगों की मदद कीजिए।