योगी आदित्यनाथ आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे स्थल का दौरा,29 को आएंगे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चित्रकूट आ रहे हैं। योगी यहां आकर चित्रकूट बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के शिलान्यास स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लेंगे। बताया जा रहा है कि इस महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना का शिलान्यास करने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को चित्रकूट आ सकते हैं। प्रधानमंत्री की इसी यात्रा के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज स्वयं मुख्यमंत्री योगी ही यहां आ रहे हैं ।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मुख्यमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि सीएम दोपहर 1 बजे चित्रकूट पहुंच कर संभावित शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरे के दौरान सीएम योगी कानून और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी लेंगे।

File Photo

आपको बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इससे बुंदेलखंड के पूरे इलाके में विकास की गति तेज होगी। पर्यटन के साथ -साथ उद्योगपति भी ज्यादा कल-कारखाने लगाएंगे। जिसकी वजह से यहां बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और इलाके का आर्थिक विकास भी होगा।

बताया जा रहा है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को चित्रकूट आएंगे। पीएम मोदी की 29 फरवरी की यात्रा को देखते हुए आज का मुख्यमंत्री का चित्रकूट दौर काफी अहम माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें :  Resolution for Un-Employment problem after effect of Corona Lockdown