लाल बत्ती पर मोदी सरकार का निर्णय ऐतिहासिक – शिवराज सिंह चौहान

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश मंत्रिमंडल के सभी सदस्य अपने वाहनों में लालबत्ती नहीं लगाएंगे। केंद्र सरकार के वीआईपी कल्चर को खत्म करते हुए मंत्री और अधिकारियों के वाहनों में लगने वाली लालबत्ती को हटाने के फैसले के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया है। उन्होंने केंद्र के निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया है।

मुख्यमंत्री द्वारा लालबत्ती हटाने का फैसला करने के बाद मंत्रियों ने सरकारी वाहनों से लालबत्ती हटाना शुरू कर दिया। वित्त मंत्री जयंत मलैया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस सहित अन्य मंत्रियों ने अपने वाहन से लालबत्ती हटवा दी।

आपको बता दे कि प्रदेश सरकार ने 6 मार्च 2014 को वाहनों में लाल, पीली और नीली बत्ती लगाने की पात्रता नए सिरे से तय की थी। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार के फैसले के मद्देनजर अब नियमों में बदलाव किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि अगली कैबिनेट बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव रखा जा सकता है।

 

इसे भी पढ़ें :  नाना पटोले: कौन हैं निर्विरोध चुने गए महाराष्ट्र विधान सभा के स्पीकर