केशव प्रसाद मौर्य का एलान – यूपी बोर्ड टॉपर्स के गांवों को मिलेगी सड़क की सौगात

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड के टॉपर्स को इस साल अलग ही अंदाज में सम्मान देने का फैसला किया है । इस बार सम्मान देने का तरीका इतना अनोखा निकाला गया है कि टॉपर्स के गांव के लोग दशकों तक याद रखेंगे कि कभी उस गांव के किसी बच्चें ने यूपी बोर्ड में गांव का नाम रौशन किया था ।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एलान किया है कि साल 2018 यूपी बोर्ड के 97 टॉपर्स के गांव की सड़क उनके पास के हाईवे से जोड़ी जाएंगी।

मौर्य के इस एलान से यूपी के 32 जिलों के गांव को लाभ मिलेगा। इसके लिए इंटरमीडिएट के 42 और हाईस्कूल के 55 छात्रों के गांव का चयन लोक निर्माण विभाग ने किया हैं।

यह एलान करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि प्रदेश के मेधावियों का सम्मान और उनका गौरव बढ़ाया जाएगा। इसी योजना के तहत यूपी बोर्ड के 97 टॉपर्स के निवास स्थान तक संपर्क मार्ग बनाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  पत्रकारों और जिलाधिकारी की टीम के बीच हुआ दिलचस्प क्रिकेट मैच -जानिए कौन जीता और किसको मिली हार