Deprecated: Optional parameter $output declared before required parameter $atts is implicitly treated as a required parameter in /home3/positkgj/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 1594

Deprecated: Optional parameter $depth declared before required parameter $output is implicitly treated as a required parameter in /home3/positkgj/public_html/wp-content/plugins/td-cloud-library/includes/tdb_menu.php on line 251

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home3/positkgj/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php:1594) in /home3/positkgj/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
T-20 Women Cricket World Cup – Positive Khabar https://www.positivekhabar.com ताज़ा ख़बर Thu, 05 Mar 2020 06:38:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://www.positivekhabar.com/wp-content/uploads/2019/06/khabar5-150x120.jpg T-20 Women Cricket World Cup – Positive Khabar https://www.positivekhabar.com 32 32 बधाई शेफाली-दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बनने के लिए https://www.positivekhabar.com/congratulation-shafali-verma-becomes-top-ranked-batter-in-the-world/ Thu, 05 Mar 2020 06:38:10 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=6130 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नई रन मशीन और युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज बन गई हैं। शेफाली की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत ही टीम इंडिया टी-20 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।

आपको बता दें कि शेफाली ने सिर्फ 5 महीने में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है। पिछले साल सितंबर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शेफाली की एंट्री हुई थी और सिर्फ 18 T-20 मैचों में शानदार बैटिंग के बल पर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली।

न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को पछाड़कर शेफाली बनी नंबर वन बल्लेबाज

बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा टी 20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर शेफाली वर्मा का नाम नज़र आया यानि वो दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज बन गई हैं। अंक तालिका में शेफाली के 761 अंक हैं और न्यूज़ीलैंड की सूजी बेट्स 750 अंक के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गई हैं। आपको बता दें कि इससे पहले सूजी टॉप बल्लेबाज थी। लिस्ट में तीसरे नंबर पर 746 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी काबिज हैं।

टॉप पर पहुंचने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनी शेफाली

इस कामयाबी के साथ ही शेफाली वर्मा नंबर वन की रैंकिंग पर पहुंचने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। उनसे पहले महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताली राज वनडे क्रिकेट की रैंकिंग में टॉप पर पहुंची थी।

भारतीय गेंदबाजों ने भी लगाई छलांग

T-20 महिला वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत स्पिनर पूनम यादव वर्ल्ड रैंकिंग में 12वें स्थान से ऊपर चढ़कर 8वें नंबर पर पहुंच गई है। हालांकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव को नुकसान उठाना पड़ा और दोनों एक-एक स्थान नीचे खिसककर 5वें और 7वें नंबर पर पहुंच गई है।

]]>
महिला T-20 वर्ल्ड कप-भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराकर की शानदार शुरूआत https://www.positivekhabar.com/women-t-20-world-cup-india-beat-champions-australia/ Sat, 22 Feb 2020 01:27:46 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=5822 भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर T-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही जमीन पर 17 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। इस लो स्कोरर मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

इंडियन बॉलर पूनम यादव ने केवल 19 रन देकर चार विकेट चटकाए तो वहीं शिखा पांडे ने केवल 14 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को यहां कम स्कोर वाले मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया को 17 रन से शिकस्त देकर महिला टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारतीय टीम शानदार शुरूआत के बावजूद चार विकेट पर 132 रन का स्कोर ही बना सकी थी। लेकिन लेग स्पिनर पूनम यादव और मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने भारतीय टीम को बेहतरीन वापसी दिलायी और आस्ट्रेलिया को 19.5 ओवर में 115 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी। भारतीय गेंदबाजों के दबदबे का इतना असर था कि मेजबान टीम के लिये केवल दो खिलाड़ी ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं। सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने 35 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के से 51 रन की पारी खेली जबकि एशले गार्डनर ने 36 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के से 34 रन बनाये।

पूनम यादव ने अपनी फिरकी का जादू बिखरते हुए हीली के अलावा राशेल हायनेस (06), एलिसा पेरी (शून्य) और जेस जोनासेन (02) के विकेट निकाले।  वहीं शिखा पांडे ने बेथ मूनी, एशले गार्डनर और एनाबेल सदरलैंड को आउट किया। राजेश्वरी गायकवाड़ को भी एक विकेट मिला। भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने अंत में दो खिलाड़ियों को रन आउट किया और आस्ट्रेलियाई पारी को समाप्त किया।

इससे पहले 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भारत को चार ओवर तक बिना विकेट गंवाये 41 रन तक पहुंचा दिया था। उन्होंने 15 गेंद में 29 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्का जड़ा था। लेकिन उनके आउट होने के बाद पारी की लय बिगड़ गयी और अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। दीप्ति शर्मा ने 46 गेंद में नाबाद 49 रन की संयमित पारी खेली लेकिन अंत में भारत को जिस आक्रामकता की जरूरत थी, उसकी कमी दिखायी दी। बल्लेबाजी का न्यौता दिये जाने के बाद टीम शेफाली की पारी की बदौलत चार ओवर तक अच्छी स्थिति में थी। हालांकि बायें हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन (24 रन देकर दो विकेट) ने तेजी से दो विकेट झटक लिये जिसमें स्मृति मंधाना (11 गेंद में 10 रन) और हरमनप्रीत कौर (पांच गेंद में दो रन) का विकेट शामिल रहा। इससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 47 रन हो गया। दीप्ति ने फिर जेमिमा रोड्रिग्स (33 गेंद में 26 रन) के साथ 53 रन की साझेदारी निभाकर 16वें ओवर तक भारत को 100 रन तक पहुंचाया।

Positive Khabar इस शानदार जीत के लिए महिला क्रिकेट टीम को बधाई देता है।

]]>