Deprecated: Optional parameter $output declared before required parameter $atts is implicitly treated as a required parameter in /home3/positkgj/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 1594

Deprecated: Optional parameter $depth declared before required parameter $output is implicitly treated as a required parameter in /home3/positkgj/public_html/wp-content/plugins/td-cloud-library/includes/tdb_menu.php on line 251

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home3/positkgj/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php:1594) in /home3/positkgj/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
Mukesh Ambani – Positive Khabar https://www.positivekhabar.com ताज़ा ख़बर Wed, 22 Apr 2020 11:40:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://www.positivekhabar.com/wp-content/uploads/2019/06/khabar5-150x120.jpg Mukesh Ambani – Positive Khabar https://www.positivekhabar.com 32 32 फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग ने बताई जियो के साथ डील की कहानी का सच,पढ़िए उनका लिखा एक-एक शब्द https://www.positivekhabar.com/mark-zuckerberg-told-why-facebook-making-deal-with-jio-of-mukesh-ambani/ Wed, 22 Apr 2020 11:34:39 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=6535 कोरोना महामारी के वैश्विक संकट के इस दौर में बुधवार को आर्थिक जगत से एक ऐसी ख़बर सामने आई जिसने एक बार तो सबको चौंका ही दिया।यह खबर थी फेसबुक और जियो के डील के बारे में।

दुनिया भर में अपना जलवा बिखेरने वाली सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनी फेसबुक ने भारत के सबसे अमीर उद्योगपत्ति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में 10 प्रतिशत के लगभग की हिस्सेदारी को खरीद लिया है।

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक ने जियो में 9.99 प्रतिशत की हिस्सेदारी को खरीदने के लिए 5.7 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। भारतीय रुपये में निवेश की यह कुल राशि 43,574 करोड़ रुपये होती है।

 

 

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए क्लिक करें –

Jio-Facebook Deal: लॉकडाउन में फेसबुक ने 43,574 करोड़ रुपये में खरीदी जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी

मार्क जुकरबर्ग ने बताया मुकेश अंबानी के साथ डील का सच

फेसबुक और जियो की इस डील के साथ ही फेसबुक अब जियो प्लेटफॉर्म्स का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बन गया है। इस डील पर अपनी बात रखते हुए फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर ही एक पोस्ट भी लिखा। आप भी पढ़िए ,मार्क जुकरबर्ग का लिखा हुआ एक-एक शब्द….

आर्थिक जानकारों की माने तो इस डील से दोनों ही दिग्गज कंपनियों को फायदा होगा। दावा तो यहां किया जा रहा है कि इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

]]>
मुकेश अंबानी की किस बात पर बोले ट्रम्प -इसके लिए मुझे अमेरिका का राष्ट्रपति बने रहना होगा https://www.positivekhabar.com/donald-trump-meeting-with-mukesh-ambani-and-indian-businessmen/ Tue, 25 Feb 2020 16:22:07 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=5907 भारत यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को नई दिल्ली में भारतीय उद्योगपत्तियों से मुलाकात की। अमेरिकी दूतावास में हुई इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने बैठक में मौजूद तमाम भारतीय उद्योगपतियों से कहा कि मैं आप लोगों के अमेरिका में निवेश पर नजर रखता हूं।

अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय CEOs से मुलाकात के दौरान अंबानी और ट्रम्प की बातचीत में कुछ ऐसा निकल गया कि लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए। मुकेश अंबानी ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया कि उन्होंने अमेरिका में 7 अरब डॉलर का निवेश किया है तो ट्रम्प ने कहा कि यह अच्छा है। इसके बाद दोनों के बीच 5 जी को लेकर बातचीत हुई । अंबानी ने बताया कि वो 5जी के क्षेत्र में भी कदम रखेंगे। साथ ही अंबानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को यह भी जानकारी दी कि रिलायंस एकमात्र कंपनी है, जिसने चाइनीज कंपोनेंट का इस्तेमाल नहीं किया है।

मुकेश अंबानी और डोनाल्ड ट्रम्प की बातचीत का मजेदार वाक्या

लेकिन मजेदार वाक्या इसके बाद हुआ। डोनाल्ड ट्रम्प की तारीफ करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि आपके शासनकाल में भारतीय कंपनियों के लिए बिज़नेस करना आसान हो गया है । तमाम प्रोसेस तेज और आसान हो गई है और मैं उम्मीद करता हूं कि यह प्रक्रिया जारी रहेगी। जाहिर तौर पर यह मन की मुराद पूरी होने जैसा मामला बन गया था और इसलिए इस पर तुरंत ही प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बोल उठे कि जरूर, लेकिन इसके लिए मुझे अमेरिका का राष्ट्रपति बने रहना होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति के इतना कहते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई । आपको बता दें कि राजनीतिक विश्लेषक अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बड़े और महत्वपूर्ण भारत दौरे को पहले से ही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रम्प को दोबारा राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए अमेरिका में रह रहे भारतीयों के वोट की जरूरत है।

]]>