Deprecated: Optional parameter $output declared before required parameter $atts is implicitly treated as a required parameter in /home3/positkgj/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 1594

Deprecated: Optional parameter $depth declared before required parameter $output is implicitly treated as a required parameter in /home3/positkgj/public_html/wp-content/plugins/td-cloud-library/includes/tdb_menu.php on line 251

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home3/positkgj/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php:1594) in /home3/positkgj/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
डोनाल्ड ट्रम्प – Positive Khabar https://www.positivekhabar.com ताज़ा ख़बर Wed, 26 Feb 2020 12:43:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://www.positivekhabar.com/wp-content/uploads/2019/06/khabar5-150x120.jpg डोनाल्ड ट्रम्प – Positive Khabar https://www.positivekhabar.com 32 32 ज़ी न्यूज़ के मुख्य संपादक की सबसे ताकतवर सेल्फी https://www.positivekhabar.com/zee-news-editor-sudhir-chaudhary-most-powerful-selfie/ Wed, 26 Feb 2020 12:39:31 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=5916 ज़ी न्यूज़ के मुख्य संपादक अपने खास शो DNA के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन इसके साथ ही उनकी एक और खासियत है कि वो किसी भी स्टोरी का बेहतरीन पंच लाइन और हेडिंग दे सकते हैं। हेडिंग , और वो भी ऐसी की सबकी जुबां पर चढ़ जाए। मंगलवार को एक बार फिर सुधीर चौधरी ने ऐसा ही किया और उनकी सबसे ताकतवर सेल्फी की चर्चा होने लगी।

दरअसल , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सम्मान में मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में डिनर पार्टी का आयोजन किया था , जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों को भी बुलाया गया था । ज़ी न्यूज़ के मुख्य संपादक के तौर पर सुधीर चौधरी भी इसमें आमंत्रित थे। वहां उन्होंने एक सेल्फी ली और उसे सोशल मीडिया पर The most powerful selfie के शीर्षक के साथ शेयर कर दिया। आप खुद देखिए , उस सेल्फी में कौन-कौन शामिल हैं और खुद सुधीर चौधरी ने उस पर क्या लिखा।

इस सेल्फी को शेयर करते ही ट्विटर और फेसबुक पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई । वैसे सही मायनों में देखा जाए तो पहली नजर में यह हेडिंग आपको सिर्फ आकर्षक और लुभाने वाली लग सकती है लेकिन अगर विश्लेषण करें तो इन शब्दों के अपने मायने निकलते हैं।

गौर कीजिए इस सेल्फी में दुनिया के सबसे ताकतवर लोकतांत्रिक देश का राष्ट्रपति है , दुनिया के सबसे विशाल लोकतांत्रिक देश भारत का प्रधानमंत्री है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का प्रतिनिधि एक लोकप्रिय संपादक है । तो बन गई न यह सबसे ताकतवर सेल्फी।

]]>
मुकेश अंबानी की किस बात पर बोले ट्रम्प -इसके लिए मुझे अमेरिका का राष्ट्रपति बने रहना होगा https://www.positivekhabar.com/donald-trump-meeting-with-mukesh-ambani-and-indian-businessmen/ Tue, 25 Feb 2020 16:22:07 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=5907 भारत यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को नई दिल्ली में भारतीय उद्योगपत्तियों से मुलाकात की। अमेरिकी दूतावास में हुई इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने बैठक में मौजूद तमाम भारतीय उद्योगपतियों से कहा कि मैं आप लोगों के अमेरिका में निवेश पर नजर रखता हूं।

अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय CEOs से मुलाकात के दौरान अंबानी और ट्रम्प की बातचीत में कुछ ऐसा निकल गया कि लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए। मुकेश अंबानी ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया कि उन्होंने अमेरिका में 7 अरब डॉलर का निवेश किया है तो ट्रम्प ने कहा कि यह अच्छा है। इसके बाद दोनों के बीच 5 जी को लेकर बातचीत हुई । अंबानी ने बताया कि वो 5जी के क्षेत्र में भी कदम रखेंगे। साथ ही अंबानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को यह भी जानकारी दी कि रिलायंस एकमात्र कंपनी है, जिसने चाइनीज कंपोनेंट का इस्तेमाल नहीं किया है।

मुकेश अंबानी और डोनाल्ड ट्रम्प की बातचीत का मजेदार वाक्या

लेकिन मजेदार वाक्या इसके बाद हुआ। डोनाल्ड ट्रम्प की तारीफ करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि आपके शासनकाल में भारतीय कंपनियों के लिए बिज़नेस करना आसान हो गया है । तमाम प्रोसेस तेज और आसान हो गई है और मैं उम्मीद करता हूं कि यह प्रक्रिया जारी रहेगी। जाहिर तौर पर यह मन की मुराद पूरी होने जैसा मामला बन गया था और इसलिए इस पर तुरंत ही प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बोल उठे कि जरूर, लेकिन इसके लिए मुझे अमेरिका का राष्ट्रपति बने रहना होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति के इतना कहते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई । आपको बता दें कि राजनीतिक विश्लेषक अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बड़े और महत्वपूर्ण भारत दौरे को पहले से ही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रम्प को दोबारा राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए अमेरिका में रह रहे भारतीयों के वोट की जरूरत है।

]]>
नमस्ते ट्रम्प-अंकल सैम आ रहे हैं लेकिन आप,ये क्या सोच रहे हैं?  https://www.positivekhabar.com/namaste-trump-us-president-donald-trump-to-visit-india/ Sun, 23 Feb 2020 20:01:53 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=5871
संतोष द्विवेदी मनुज, ब्रॉडकास्टर

अमरीकी_राष्ट्रपति का दो दिवसीय भारत दौरा शुरू होने से पहले, मुझे लगता है मूल बात हम सबको जाननी समझनी  चाहिए!!

ट्रम्प साहब अपनी पत्नी के साथ भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है, आने से पहले अपने देश में उन्होंने जोर देकर कहा कि वो  “अमेरिका फर्स्ट” के विचार के साथ भारत जा रहे है और उसके हितों की अनदेखी वो नहीं होने देंगे!

हमें इस बात को अंडरलाइन करके नोट कर लेने की आवश्यकता है, आवभगत में लग जाये दिमाग से स्लिप हो जाये कहीं! वो ये कि ट्रम्प हमारे देश आ जरूर रहे है, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गहरी दोस्ती की बाते भी खूब कर रहे हैं पर अमरीका फर्स्ट की उनकी बात पर सतर्क निगाह रखने की जरूरत है! क्योकि अंग्रेजी में एक कहावत है –

File Photo

“A little flattery helps is making friends” और फिर US का व्यापारी राष्ट्रपति! इसको उनके दोस्ती वाली बात और हमारे प्रधानमन्त्री जी को बहुत पसंद करते है वाले बयानों से जोड़कर जरूर देखना चाहिए!!

ये गौर करने वाली बात है कि ट्रम्प साहब अमरीकी राष्ट्रपति से पहले अमरीकी व्यापारी है और इसके बाद भी वो व्यापारी ही रहने वाले है!

सनद रहे व्यापारी किसी का हो न हो पर ये निर्विवादित है कि वो लाभ का सगा जरूर से जरूर है! वो कुछ थोड़ी चैरिटी करता भी है तो उसके एवज में होने वाले लाभ और प्रसिद्धि का आंकलन करके करता है! हानि का तो प्रश्न ही नही है यहां!

आर्थिक युग तो न जाने कबसे चल रहा है, आजकल के माहौल में और भी लाजिमी है कि अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए!चूंकि अमरीकी राष्ट्रपति का ये दौरा ऐसे समय मे हो रहा है कि जब समूचे विश्व की अर्थव्यवस्थाएं मुसीबतों से घिरी हुई है!

इंगित करने की आवश्यकता यों लगी, क्योकि हम भावुक भारतीय ये बेसिक बात समझने के लिए शायद समय ही न निकाल सके! बाकी कल से परसों तक निजी मीडिया चैनल आपको सोचने का मौका देने भी नहीं वाले है!

बाकी वो इंडिया में इवांका ट्रम्प का रिश्ता करने नही आ रहे है जो इतना लहालोट हुआ जाये, वो शादीशुदा है!!

ट्रम्प साहब सुबह पँहुचते ही होंगे, बात बता दी, बाकी सुबह उनके स्वागत सत्कार में कोई कमी न रहे! अपने संस्कार हमे नही भूलने है, आखिर हमें भी तो #नेशन_फर्स्ट के विचार को अमलीजामा पहनाना है!

]]>