Deprecated: Optional parameter $output declared before required parameter $atts is implicitly treated as a required parameter in /home3/positkgj/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 1594

Deprecated: Optional parameter $depth declared before required parameter $output is implicitly treated as a required parameter in /home3/positkgj/public_html/wp-content/plugins/td-cloud-library/includes/tdb_menu.php on line 251

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home3/positkgj/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php:1594) in /home3/positkgj/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
फिल्मों की दुनिया – Positive Khabar https://www.positivekhabar.com ताज़ा ख़बर Fri, 03 Nov 2023 11:29:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://www.positivekhabar.com/wp-content/uploads/2019/06/khabar5-150x120.jpg फिल्मों की दुनिया – Positive Khabar https://www.positivekhabar.com 32 32 फिल्म पायरेसी रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई क्योंकि उद्योग को पायरेसी से हो रहा है सालाना 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान https://www.positivekhabar.com/major-action-to-curb-film-piracy-as-industry-faces-losses-of-rs-20000-crore-annually-due-to-piracy/ Fri, 03 Nov 2023 11:29:36 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=7762 पायरेसी के कारण फिल्म उद्योग को हर वर्ष 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने के कारण सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पायरेसी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। इस वर्ष मानसून सत्र के दौरान संसद द्वारा सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) कानून, 1952 को पारित करने के बाद, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पायरेसी के खिलाफ शिकायतें प्राप्त करने और बिचौलियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पायरेटेड सामग्री को हटाने का निर्देश देने के लिए नोडल अधिकारियों का एक संस्थागत तंत्र स्थापित किया है।

कॉपीराइट कानून और आईपीसी के तहत अभी तक कानूनी कार्रवाई को छोड़कर पायरेटेड फिल्मी सामग्री पर सीधे कार्रवाई करने के लिए कोई संस्थागत तंत्र नहीं है। इंटरनेट के प्रसार और लगभग प्रत्येक व्यक्ति द्वारा नि:शुल्क में फिल्मी सामग्री देखने में रुचि रखने के साथ, पायरेसी में तेजी देखी गई है। उपरोक्त कार्रवाई से पायरेसी के मामले में सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी और उद्योग को राहत मिलेगी।

विधेयक के बारे में संसद में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस कानून का उद्देश्य फिल्म पायरेसी पर अंकुश लगाने की फिल्म उद्योग की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करना है। इस कानून में 40 वर्ष बाद संशोधन किया गया, ताकि 1984 में अंतिम महत्वपूर्ण संशोधन किए जाने के बाद डिजिटल पायरेसी सहित फिल्म पायरेसी के खिलाफ प्रावधानों को इसमें शामिल किया जा सके।

संशोधन में न्यूनतम 3 महीने की कैद और 3 लाख तक रुपये के जुर्माने की सख्त सजा शामिल है, सजा को 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है और ऑडिटेड सकल उत्पादन लागत का 5 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया जा सकता है।

कौन आवेदन कर सकता है ? 

मूल कॉपीराइट धारक या इस उद्देश्य के लिए उनके द्वारा अधिकृत कोई भी व्यक्ति पायरेटेड सामग्री को हटाने के लिए नोडल अधिकारी को आवेदन कर सकता है। यदि कोई शिकायत किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा की जाती है जिसके पास कॉपीराइट नहीं है या कॉपीराइट धारक द्वारा अधिकृत नहीं है, तो नोडल अधिकारी निर्देश जारी करने से पहले शिकायत की वास्तविकता तय करने के लिए मामले दर मामले के आधार पर सुनवाई कर सकता है।

कानून के तहत नोडल अधिकारी से निर्देश प्राप्त करने के बाद, डिजिटल प्लेटफॉर्म 48 घंटे की अवधि के भीतर पायरेटेड सामग्री देने वाले ऐसे इंटरनेट लिंक को हटाने के लिए बाध्य होगा।

संसद द्वारा मानसून सत्र में पारित सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) कानून,2023 (2023 का 12) ने फिल्म प्रमाणन से संबंधित मुद्दों का समाधान किया, जिसमें फिल्मों की अनधिकृत रिकॉर्डिंग और फिल्म प्रदर्शन और इंटरनेट पर अनधिकृत प्रतियों के प्रसारण द्वारा फिल्म पायरेसी का मुद्दा शामिल है। पायरेसी के लिए सख्त दंड लगता है। यह संशोधन मौजूदा कानूनों के अनुरूप हैं जो फिल्म पायरेसी के मुद्दों का समाधान करते हैं यानी कॉपीराइट कानून, 1957 और सूचना प्रौद्योगिकी कानून (आईटी) 2000।

सिनेमैटोग्राफ कानून, 1952 की नई सम्मिलित धारा 6एबी में प्रावधान है कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रदर्शनी स्थल पर लाभ के लिए जनता के सामने प्रदर्शित करने के लिए किसी भी फिल्म का उल्लंघन करने वाली प्रति का उपयोग नहीं करेगा या उसके लिए नहीं उकसाएगा, जिसे इस कानून या उसके अंतर्गत बनाए गए नियम के तहत लाइसेंस नहीं मिला है; या इस तरह से जो कॉपीराइट कानून, 1957 या उस समय लागू किसी अन्य कानून के प्रावधानों के तहत कॉपीराइट का उल्लंघन है। इसके अलावा, सिनेमैटोग्राफ कानून में नई सम्मिलित धारा 7(1बी)(ii) में प्रावधान है कि सरकार धारा के उल्लंघन में किसी मध्यस्थ मंच पर प्रदर्शित/होस्ट की गई ऐसी उल्लंघनकारी प्रति तक पहुंच को हटाने/अक्षम करने के लिए उचित कार्रवाई कर सकती है। 6एबी ऊपर उल्लिखित है।

]]>
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की Birthday Party में पहुंचे सितारे – Watch Video https://www.positivekhabar.com/dream-girl-hema-malini-birthday-party/ Wed, 18 Oct 2023 09:09:35 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=7596 ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की Birthday Party में पहुंचे सितारे – Watch Video

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने दी अपने Birthday की Party, बुलाएं बॉलीवुड के सितारें….

हम आपको दिखा रहे हैं ड्रीम गर्ल की पार्टी के नजारे…..

Watch Video

 

]]>
नितिन गडकरी ने अमिताभ बच्चन से मुलाकात कर मांगा सहयोग https://www.positivekhabar.com/nitin-gadkari-called-amitabh-bachchan-to-seek-his-support/ Thu, 18 Aug 2022 17:31:49 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=7471 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस आत्मीय मुलाकात के दौरान गडकरी ने अपने एक मिशन को पूरा करने के लिए अमिताभ बच्चन से समर्थन मांगा है।

गडकरी के ऑफिस ने ट्वीट की तस्वीरें और बताई मुलाकात की वजह

सड़कों का जाल बिछाने और राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में लगातार नए रिकॉर्ड बनाने वाले नितिन गडकरी के मन में भी इस बात को लेकर दुख है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का जो लक्ष्य वो हासिल करना चाहते थे उसे वो हासिल नहीं कर पाए हैं।

अपने इसी सपने और लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने बिग बी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन में सहयोग करने के लिए समर्थन मांगा है।

]]>
बोल्ड बिपाशा बसु ने फिर मचा दिया तहलका https://www.positivekhabar.com/sexy-look-of-bipasha-basu/ Tue, 16 Aug 2022 12:17:27 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=7459 बोल्डनेस और ग्लैमरस अदाओं के जरिए लाखों लोगों का दिल धड़काने वाली हॉट बिपाशा बसु ने एक बार फिर से धमाल मचा दिया है।

सफेद शर्ट, बटन खुले हुए और स्ट्रेपलेस ब्रालेट को शर्ट के अंदर इस स्टाइल से छुपाया हुआ था कि वो दिख ही नहीं रहा था। और जैसे ही बिपाशा बसु ने इन तस्वीरों को शेयर किया, सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।

बेबी बंप की इन तस्वीरों के साथ ही बिपाशा बसु ने यह कन्फर्म कर दिया है कि वो प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द मां बनने वाली हैं।

 

बेबी बंप के साथ बिपाशा बसु की बोल्ड फोटो और साथ में बहुत ही रोमांटिक अंदाज में किस करते हुए उनकी पति करण सिंह ग्रोवर की तस्वीरों ने लोगों का दिल जीत लिया है। सेलेब्स से लेकर उनके फैंस तक सब उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।

]]>
ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में आ रहा है नया प्लेयर ‘एनजॉयमैक्स’  https://www.positivekhabar.com/new-ott-platform-njoymax-will-be-launch-soon/ Mon, 09 Aug 2021 09:57:55 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=7369 शालीमार प्रोडक्शंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तिलोक कोठारी ने घोषणा की है कि कंपनी जल्द ही अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म – “एनजॉयमैक्स” लॉन्च करेगी। इस मंच के माध्यम से, शालीमार विभिन्न प्रकार के परिवार के अनुकूल मुख्यधारा और क्षेत्रीय मीडिया सामग्री को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाना चाहता है।

कंपनी के पास सुरक्षित सामग्री वितरण के लिए एक मंच के रूप में NJOYMAX के लिए रोमांचक योजनाएं हैं और साथ ही उपभोक्ताओं के लिए सीधे अनुभव के लिए ऑफ-बीट, बहुभाषी, पौराणिक और अनुभवात्मक मीडिया सामग्री को शामिल करने की योजना बनाई है।

 

प्रारंभ में एप्लिकेशन केवल Android मोबाइल उपकरणों और टैबलेट पर उपलब्ध होगा। NJOYMAX के लिए एक वेब-ब्राउज़र आधारित प्लेटफ़ॉर्म का विकास भी चल रहा है और इसे Android ऐप के लॉन्च के तुरंत बाद पेश किया जाएगा। NJOYMAX ऐप आगे इस साल के अंत में iOS पर आएगा।

NJOYMAX ओटीटी प्लेटफॉर्म के कार्यकारी निदेशक किरण शेरगिल ने बताया की कंपनी शुरू में अपने ऐप के लिए मीडिया सामग्री के लिए विक्रेताओं के साथ गठजोड़ करेगी और धीरे-धीरे अपनी सामग्री पुस्तकालय को विकसित करने की योजना बना रही है। जबकि कंपनी पुस्तकालय का विस्तार और क्यूरेट किया जा रहा है, NJOYMAX सीमित समय के लिए पूरी तरह से निःशुल्क उपलब्ध होगा।

भारत वर्तमान में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ओटीटी बाजार है। ओटीटी के माध्यम से वीडियो ऑन डिमांड के पारंपरिक प्लेटफॉर्म जैसे रेडियो, केबल, सिनेमा और थिएटर की जगह लेने की उम्मीद है। वर्तमान महामारी की स्थिति ने केवल व्यवधान को तेज किया है और प्रक्रिया को जल्द ही प्राप्त करने योग्य बना दिया है।

आरबीएसए एडवाइजर्स के एक अध्ययन में, भारतीय ओटीटी क्षेत्र के 2030 तक कई गुना बढ़कर 12.5 अरब डॉलर होने की उम्मीद है, जो मौजूदा आकार 1.5 अरब डॉलर है। हम टियर 2, टियर 3 और टियर 4 शहरों से भारतीय भाषा बोलने वाली आबादी को लक्षित कर रहे हैं, जिनसे ओटीटी परिदृश्य में अगली वृद्धि की उम्मीद है।

एनजॉयमैक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है

]]>
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर आई नन्हीं परी, अनुष्का ने दिया बेटी को जन्म https://www.positivekhabar.com/virat-kohli-and-anushka-sharma-daughter-born/ Mon, 11 Jan 2021 11:13:59 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=7270 टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के घर बेटी ने जन्म लिया है। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

बेटी के जन्म की जानकारी देते हुए विराट कोहली ने बताया कि अनुष्का और उन दोनों की बेटी पूरी तरह से ठीक है। उन्होने प्यार और मंगलकामनाओं के लिए प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया।

बेटी के जन्म पर विराट ने कुछ यूं दी प्रतिक्रिया

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम सहित अपने अन्य सोशल मीडिया खाते पर पोस्ट करके बेटी के जन्म और अपने पिता बनने की खुशी को लोगों के साथ साझा किया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लिखा, ”हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी पैदा हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।स्नेह- विराट”

]]>
Exclusive-Read Complaint Letter- सोनू सूद के खिलाफ BMC ने पुलिस में की शिकायत https://www.positivekhabar.com/bmc-files-police-complaint-against-actor-sonu-sood-read-details/ Thu, 07 Jan 2021 07:38:03 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=7176 हाल के दिनों में फिल्म एक्टर सोनू सूद काफी चर्चा में रहे हैं। कोरोना के संकट काल के दौरान उन्होने जिस तरह से आगे आकर अपने संसाधनों से लोगों को उनके गांव, उनके घर तक पहुंचाने में मदद की, उसकी लेकर उनकी जमकर तारीफ की गई। आम से खास , सभी लोगों ने सोनू सूद को रियल हीरो की उपाधि दी। उन्ही सोनू सूद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

बृहनमुंबई नगर पालिका-BMC ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में फिल्म अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। बीएमसी ने सोनू सूद पर आरोप लगाया है कि उन्होने बिना अनुमति के 6 मंजिल आवासीय इमारत को कथित रूप से होटल में बदल दिया है।

Exclusive-BMC Complaint Letter

बीएमसी ने लिखित शिकायत देकर पुलिस से आग्रह किया है कि सोनू सूद के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाए। बीएमसी ने मांग की है कि पुलिस MRTP अर्थात Maharashtra Region and Town Planning Act के तहत सोनू सूद पर केस दर्ज करे।

हाईकोर्ट में अपील करेंगे सोनू सूद

आपको बता दें कि इससे पहले भी बीएमसी ने अवैध निर्माण को लेकर सोनू सूद को नोटिस जारी किया था। बीएमसी के अधिकारियों ने दावा किया है कि सोनू सूद इस नोटिस के खिलाफ सिविल कोर्ट भी पहुंचे थे लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली थी।

हालांकि रियल लाइफ के हीरो सोनू सूद ने बीएमसी के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि जो भी बदलाव हुए हैं उसके लिए बीएमसी से अप्रूवल लिया गया था। ये अप्रूवल महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से होना था। कोविड-19 की वजह से ये अप्रूवल नहीं मिल पाया। हमारी तरफ से कोई अनियमितता का मामला नहीं हुआ है। सोनू ने कहा कि उन्होने हमेशा कानून का पालन किया है। ये होटल कोविड-19 के समय कोरोना वॉरियर्स के लिए घर बन गया था, अगर अनुमति नहीं मिलती तो मैं इसे फिर से आवास की तरह बना दूंगा। उन्होने कहा कि वो बीएमसी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

]]>
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इन तस्वीरों को देखकर दहल उठा फैंस का दिल https://www.positivekhabar.com/fans-shocked-to-see-virat-kohli-and-anushka-sharma-photo-social-media/ Tue, 01 Dec 2020 09:57:40 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=6984 टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं। वैसे तो शादी से पहले और शादी के बाद भी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं लेकिन इस बार इस दंपत्ति की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हे देखकर उनके प्रशसंकों का दिल दहल उठा है।

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और इस हालात में काफी सावधानी की जरूरत पड़ती है। लेकिन उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। इस तस्वीर में उनके साथ विराट कोहली भी मौजूद है।

जो तस्वीर अनुष्का ने शेयर की है उसमें अनुष्का का बेबी बंप साफ-साफ नजर आ रहा है लेकिन इस तस्वीर में सबसे ज्यादा जो चीज चौंका रही है वो है अनुष्का शर्मा का हेडस्टैंड । जी , हेडस्टैंड और वो भी प्रेग्नेंसी के इस दौर में। अनुष्का ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा , “मैंने मेरे डॉक्टर से बात की थी, उन्होंने मुझे कहा है कि मैं जो एक्सरसाइज प्रेग्नेंसी से पहले किया करती थी। वो मैं अभी भी कर सकती हूं।”

तस्वीर में अनुष्का शर्मा हेडस्टैंड करते नजर आ रही हैं और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी को सहारा देते नजर आ रहे हैं।

विराट और अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो विराट जहां ऑस्ट्रेलिया के साथ क्रिकेट सीरिज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं वहीं अनुष्का शर्मा ने अभिनय की दुनिया से फिलहाल ब्रेक ले रखा है। वह इससे पहले आखिरी बार शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ 2018 में जीरो में नजर आई थी। अनुष्का ने हाल के दिनों में अभिनय की बजाय प्रोडक्शन की दुनिया में काफी काम किया है। अनुष्का शर्मा की कंपनी ने ही अमेजन प्राइम की बहुचर्चित सीरीज पाताल लोक और नेटफ्लिक्स की बुलबुल को प्रोड्यूस किया था।

]]>
Bad News – 14 साल की उम्र में आमिर खान की बेटी इरा के साथ कुछ ऐसा हुआ था… https://www.positivekhabar.com/amir-khan-daughter-ira-khan-was-physically-assaulted-when-she-was-14/ Tue, 03 Nov 2020 06:55:03 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=6799 बॉलीवुड की दुनिया से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। बॉलीवुड के दिग्गज नेता आमिर खान की बेटी इरा खान ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली , अपनी बोल्ड फोटोज़ के कारण काफी चर्चा में रहने वाली इरा खान कुछ दिन पहले अपने डिप्रेशन के खुलासे को लेकर भी चर्चा में आ गई थी।

 

10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर इरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर यह खुलासा किया था कि वो पिछले चार साल से डिप्रेशन में है और उनका इलाज भी चल रहा है। हालांकि उन्होंने उस वीडियो में यह खुलासा भी किया था कि वो अब काफी बेहतर है।

https://www.facebook.com/320594198845973/posts/662088404696549/

पिता आमिर खान के तलाक पर भी बोली इरा

 

इरा खान ने इस बार सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी करके जो खुलासा किया है वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में इरा ने अपने साथ होने वाली तमाम अच्छी-बुरी घटनाओं का विस्तार से जिक्र किया है। बचपन से लेकर आज तक किन वजहों से वो रोई हैं या किन घटनाओं की वजह से वो मजबूत बनी हैं, इस वीडियो में इरा ने वो सब कुछ बताया है। वीडियो में इरा ने अपने माता पिता के तलाक पर भी बात की है।

इरा खान का बचपन में हुआ था शारीरिक शोषण

इसी वीडियो में इरा ने खुद को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया है। इरा ने बताया कि 14 साल की उम्र में उनका शारीरिक शोषण हुआ था। उस समय उन्हें नहीं पता था कि वो आदमी क्या कर रहा है। इसे समझने में इरा को एक साल लग गए कि वो आदमी क्या कर रहा था और उसका इरादा क्या था। इरा आगे कहती हैं कि उन्होंने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया और फिर चीजें धीरे-धीरे ठीक होने लगी।

इरा खान का पूरा वीडियो सुनने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें

https://m.youtube.com/watch?feature=youtu.be&v=bJFGTy38pO8

इरा के मुताबिक – हालांकि , उन्हें बाद में यह सोचकर खुद पर गुस्सा आता था कि उन्होंने ऐसा कैसे होने दिया लेकिन तब जो होना था वो हो गया।

]]>
शुक्रिया इरफान खान,जाते-जाते यह समझाने के लिए कि जिंदगी केवल ब्लैक एंड व्हाइट में ही नहीं जी जाती https://www.positivekhabar.com/bollywood-actor-irrfan-khan-passes-away/ Wed, 29 Apr 2020 10:46:39 +0000 https://www.positivekhabar.com/?p=6604
संतोष द्विवेदी मनुज, ब्रॉडकास्टर

अनन्त की सैर पर इरफान!

सिनेमा के बारे में मेरी थोड़ी बहुत समझ उसके कंटेंट भर तक सीमित है! तकनीकी पहलुओं पर नगण्य ही समझिये!

इसमे काम करने वाले अभिनेता/अभिनेत्री मुझे बस पसंद ही आये बाकी दूसरे किस्म की धारणा मैं कभी बनी नही!

इसका कारण शायद हमारी ट्रेनिंग के दौरान डेढ़ मिनट की वो शॉर्ट क्लिप थी,जिसमे लगा परिश्रम और समर्पण से इतना तो भान हो ही गया कि एक फ़िल्म में इससे हजारों गुना परिश्रम और समर्पण लगता है!

जो बहुत थोड़ी फ़िल्म मैंने देखी उसमे मुझे सब तरह की फिल्म्स पसन्द आई! मसलन मेरी च्वाइस धीरे धीरे व्यक्ति आधारित होती गई! जिसमें #इरफान उल्लेखनीय है! बाकी लोगो का जिक्र अभी समीचीन नही!

मुझे याद है इरफान का मैंने एक इंटरव्यू पढा था कहीं बहुत पहले! जिसके बाद उनके भीतर के आत्मसम्मान ने मेरे मन मे कहीं एक अलग जगह पुख्ता कर ली थी! उन्होंने किसी रिपोर्टर के जवाब में कहा था कि चौथे खान के बजाए आप मेरी पहचान इरफ़ान ही रखे, यही कहे वो बेहतर है!

आगे उन्होंने इसे ही जारी भी रखा!

बॉलीवुड को दूर से भी न जानने वाला मैं इतना तो समझता हूं कि खान के दरबारों की क्या महत्ता है वहाँ! ऐसे में वो चाहते तो जोर अपने ‘खान’ होने पर दे सकते थे, पर उन्होंने वो किया जो किसी स्वाभिमानी व्यक्ति से उम्मीद की जाती है!

आजकल के इस अल्ट्रा राजनीतिक परिदृश्य में जहां हर कोई किसी न किसी ‘तरफ़’ खड़ा दिखाई पड़ता है! इरफान हमे कला और अपने काम के साथ संजीदगी के साथ खड़े दिखाई देते है!

हाल-फिलहाल में मैंने इरफान की “हिंदी मीडियम” देखी थी! पेरेंट्स के लिए स्कूलों में बच्चे का एडमिशन कैसे एक “हरकूलियन टास्क” है वो बड़े या मझोले किसी भी शहर से छिपा नही है! उसी के साथ मध्य और उच्च मध्य वर्ग के और भी आयामों को सामने लाने का उद्यम साबित हुई थी वो फ़िल्म! उस छोटे पर एक जरुरी सामाजिक पहलू पर बनी फिल्म ने खूब सुर्खियाँ बटोरी थी!

उससे पहले पान सिंह तोमर के किरदार को उन्होंने कैसे हम सबके बीच जीवंत कर दिया था, कौन नावाक़िफ़ है!

पहले पहल वैसे इरफान का वो छोटा रिचार्ज याद आता है! खैर!

इस अनिश्चित संसार मे रिटर्न टिकट कन्फर्म है! आज इरफान चले गए, कल हमे जाना है! उस जाने से पहले इरफान करोड़ो दिलों में सदा के लिए अमर हो गए, अपनी कला से! जिन कष्टों से वो कई साल से जूझ रहे थे आज उस त्रास की पूर्णाहुति हुई!

हम सबसे सीख सकते छही, इरफान हमे स्वाभिमान से जीना और एक निर्विवाद जीने की सीख दे कर गए है! सीखना है तो हम उनसे ये सीखे! क्योकि किसी से कुछ सीख नही सकते तो पसंदगी/नापसंदगी बेईमानी है!

बाकी देशभर में 800 से ज्यादा फिल्म्स बनती है, और वेब सीरीज की तो क्या कहें!

इरफान असल में आप गए नही, आप को जितना भी समय दिया ईश्वर ने आप उसका सदुपयोग करके, स्वाभिमान और खेमेबाजी से दूर रहने का सूत्र दे गए! अपनी अभिनय प्रतिभा के सामर्थ्य को सामने रखकर एक नया आयाम प्रस्तुत कर हमारे दिलों में सदा सदा के लिये समा गए!

ईश्वर आप जैसे और लोगो को इस दुनिया मे भेजे, जिनके बहाने हम एक नजर आते है नही तो अलग करने अगणित है, अलग दिखने के बहाने अनन्त है!

आप उस अनन्त की सैर ओर चले गए, वो आपको अपनी शरण मे ले, और आपके परिवार को इस असीम वेदना को सहने की शक्ति प्रदान करें!

ॐ शांति !!
भावभीनी श्रद्धांजलि!

]]>