पांच सालों में सबसे कम हुई महंगाई

उपभोक्ता महंगाई में लगातार नरमी आ रही है और जून में यह सबसे कम पांच सालों के निचले स्तर पर पहुंच गई है । इस साल जून में महंगाई घटने की वजह खाद्य कीमतों की नरमी रही है ।

बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जून में रिटेल इन्फ्लेशन (खुदरा महंगाई) घटकर 1.54 फीसदी पर पहुंच गई है, जो कि इस साल मई में 2.1 फीसदी पर थी । वहीं, जारी किए गए आंकड़ों के दूसरे सेट से पता लगता है कि मई में इंडस्ट्रियल ग्रोथ (औद्योगिक वृद्धि) 1.7 फीसदी रही है, अप्रैल के लिए संशोधित किए गए 2.7 फीसदी से कम है ।

सरकार ने 2012 से कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आधार पर डेटा जारी करना शुरू किया था और जून की रिटेल इन्फ्लेशन उस समय से सबसे कम है । जून में फूड इन्फ्लेशन (खाद्य महंगाई) में गिरावट मई के मुकाबले कहीं तेज रही है । जून में खाद्य महंगाई 2.12 फीसदी घटी, जबकि मई में इसमें 1.85 फीसदी की कमजोरी आई थी । जून में सब्जियों की महंगाई 16.5 फीसदी घटी। वहीं, प्रॉडक्ट्स इन्फ्लेशन में 21 फीसदी की गिरावट आई।

इसे भी पढ़ें :  BHEL wins Rs.11,700 Crore order for 3x800 MW Supercritical Power Plant in Jharkhand